वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में नरमी के रुख के बावजूद स्थानीय बाजार में सोने-चांदी के भाव में बढ़त दर्ज की गई। सोना 180 रुपए चढ़कर 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा, जबकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलाई करने वाली इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी की चमक भी बढ़ गई, जिससे भाव में चार चांद लग गए और यह 105 रुपए की तेजी के साथ फिर से 39000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार, त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं का उठाव बढ़ने से हाजिर बाजार में सोने में चमक देखी गई। हालांकि वैश्विक बाजारों के नरम रुख से यह तेजी थम गई। न्यूयॉर्क में कल सोना 0.07% गिरकर 1,211.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.94% घटकर 15.28 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।