नई दिल्ली। जेवराती मांग में लगातार गिरावट से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 60 रुपए लुढ़ककर 31,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 150 रुपए टूटकर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत में पीली धातु में गिरावट ने भी स्थानीय बाजार में इस पर दबाव बनाया। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सोना हाजिर 1.15 डॉलर की गिरावट में 1,314.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.90 डॉलर की टूटकर 1,313.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी वैश्विक स्तर पर 0.04 डॉलर लुढ़ककर 16.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)