सोना और चांदी निचले स्तर पर

शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (17:10 IST)
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी उतरने से शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 100 रुपए लुढ़ककर 1 सप्ताह के निचले स्तर 31,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 150 रुपए की गिरावट में 1 माह के निचले स्तर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है।


विदेशी बाजारों में पीली धातु में रही तेजी भी स्थानीय बाजार में इन्हें संभाल नहीं सकी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 3.10 डॉलर बढ़कर 1,318.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 2.50 डॉलर प्रति औंस फिसलकर 1,323.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी रही। लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में वृद्धि लगभग तय होने के कारण वायदा कारोबार में पीली धातु पर दबाव है। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर की बढ़त में 16.44 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी