सोने में स्थिरता, लुढ़की चांदी

सोमवार, 21 अगस्त 2017 (16:52 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी के बावजूद घरेलू जेवराती मांग सामान्य रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहे, वहीं औद्योगिक मांग घटने से चांदी 200 रुपए लुढ़ककर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5.05 डॉलर की तेजी के साथ 1,288.70 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया वायदा भी 1.9 डॉलर की बढ़त के साथ 1,293.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.09 डॉलर चढ़कर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 
गत शुक्रवार को बार्सिलोना हमले के कारण सोना गत नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। विश्लेषकों के मुताबिक भूराजनीतिक उथल-पुथल के बीच निवेशकों के संशय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी बाजारों में पीली धातु में तेजी रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी