सोना 150 रुपए चमका, चांदी 500 रुपए उछली

गुरुवार, 22 मार्च 2018 (15:44 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और घरेलू स्तर पर जेवराती मांग आने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए उछलकर 31,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 500 रुपए की भारी बढ़त के साथ 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की  चमक तेज हुई है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 1.50 प्रतिशत से 1.75 प्रतिशत के बीच की बढ़ोतरी की घोषणा करने के साथ इस साल 2 बार और ब्याज दर बढ़ाने के संकेत दिए हैं। आमतौर पर ब्याज दर बढ़ाए जाने से पीली धातु पर दबाव बढ़ता  है लेकिन इस साल मात्र 2 और बढ़ोतरी के संकेत से डॉलर कमजोर पड़ गया।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.80 डॉलर चढ़कर 1,333.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.2 डॉलर प्रति औंस की बढ़त में 1,332.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर की तेजी में 16.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी