नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार 3 कारोबारी दिवस की मजबूती खो बैठा और 140 रुपए गिरकर 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 400 रुपए लुढ़ककर 42,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 1.55 डॉलर गिरकर 1,264.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना का दिसंबर वायदा भी 2.9 डॉलर टूटकर 1,264.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।