लिवाली के चलते सोना 30,000 रुपए पार, चांदी कमजोर

शुक्रवार, 13 मई 2016 (17:09 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक तेजी के बीच आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव एक बार फिर 30,000 रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 200 रुपए की तेजी के साथ 30,050 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए, वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 600 रुपए की गिरावट के साथ 40,500 रुपए प्रति किलो रह गए।
सर्राफा व्यापारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोने में तेजी तथा घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं की बढ़ी मांग से सोने के भाव 30,000 रुपए के स्तर को पार कर गए। घरेलू बाजार को प्रभावित करने वाले सिंगापुर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 1274.10 डॉलर प्रति औंस हो गए।
 
दिल्ली में सोने की 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,050 रुपए और 29,900 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बने रहे, जबकि चांदी तैयार के भाव 600 रुपए की गिरावट के साथ 40,500 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 355 रुपए टूटकर 40,875 रुपए प्रति किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 69,000 से 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें