200 रुपए से ज्यादा टूटा सोना, चांदी में 150 रुपए की तेजी

बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (16:29 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी उठापटक के बीच घरेलू स्तर पर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 275 रुपए टूटकर 38670 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा, जबकि त्योहारी मांग आने से चांदी 150 रुपए चमककर 48650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
ALSO READ: वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का सबसे पतला सोना, नाखून से 10 लाख गुना बारीक
 
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर पिछले सत्र में तेजी लेकर बंद हुआ था, लेकिन बुधवार को इसमें नरमी का रुख देखा गया। इस दौरान सोना हाजिर 0.40 प्रतिशत उतरकर 1530.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा लगभग पिछले सत्र के 1529 डॉलर पर लगभग स्थिर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.03 प्रतिशत टूटकर 18.57 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी