Gold Silver rates : एक माह तक लगातार उछाल के बाद चांदी 3 दिन में 14 फीसदी गिरी। 1.73 लाख रुपए प्रति किलो से 23,000 रुपए गिरकर चांदी 1.50 लाख रुपए पर आई। इस दौरान सोने में भी करीब 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कॉमैक्स पर सोना 4380 प्रति ओंस से गिरकर 4100 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंचा।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी मंगलवार को सोना-चांदी में गिरावट देखी गई। 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 1,28,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी भी 1,48,508 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी बाजार में और गिरावट दर्ज हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टूडेंट वीजा (F1) और इंटरनेशनल कंपनी वीजा (L1) पर आने वाले अमेरिका में रहकर ही अगर H-1B के लिए अप्लाय करते हैं तो उन्हें 88 लाख रुपए की नई फीस नहीं चुकाने संबंधी फैसले से सोने के दाम और गिरने की आशंका है।