08:18 AM, 22nd Oct
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में आर.के. पुरम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 380 दर्ज किया गया। इंडिया गेट के आसपास AQI 362 था। यह 'बेहद खराब' श्रेणी में है। दिल्ली में GRAP-2 लागू हो चुका है।