सोने में मामूली गिरावट, चांदी 100 रुपए चमकी

शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (16:48 IST)
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 20 रुपए टूटकर 32,670 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, वहीं औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 100 रुपए चमककर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुड फ्राइडे के कारण शुक्रवार को विदेशों में बाजार बंद रहे।
 
कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्राहकी सुस्त रही। इससे सोना स्टैंडर्ड 20 रुपए फिसलकर 32,670 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना बिटुर 30 रुपए गिरकर 32,500 रुपए प्रति ग्राम पर आ गया। 8 ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी