नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने के फैसले के बाद डॉलर के स्थिर रहने और ऊंची कीमत पर स्थानीय मांग नहीं आने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1 सप्ताह की तेजी के बाद शुक्रवार को 30 रुपए गिरकर 31,520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
शुक्रवार को लंदन में सोना हाजिर 1.80 डॉलर लुढ़ककर 1,335.55 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 6.1 डॉलर गिरकर 1,338.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। लंदन में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर लुढ़ककर 19.79 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
बाजार विश्लेषकों की राय में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में दिसंबर तक तेजी रह सकती है, क्योंकि नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है और उससे पहले फेडरल रिजर्व कोई ठोस कदम नहीं उठाएगा। (वार्ता)