हुआवेइ ने एपल को पछाड़ा

सोमवार, 12 जून 2017 (22:34 IST)
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवेइ ने कहा कि उसने वैश्विक बिक्री के लिहाज से आईफोन विनिर्माता एपल को पछाड़ दिया है और वह वैश्विक स्तर पर दूसरी सबसे बड़ी हैंडसेट निर्माता कंपनी बन गई है।
 
हुआवेइ इंडिया के निदेशक उत्पाद केंद्र एलन वांग ने यहां कहा कि हुआवेइ ने वैश्विक बिक्री के लिहाज से दिसंबर में एपल को पछाड़ दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी दिसंबर में 13.2 प्रतिशत रही। वहीं आलोच्य महीने में एपल की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत के आसपास रही।
 
कंपनी का दावा है कि उसेन पिछले साल 13.9 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। हालांकि स्मार्टफोन बिक्री के लिहाज से  सैमसंग पहले स्थान पर है। इसके साथ ही वांग ने दावा किया हुआवेइ का ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर अब दुनिया का नबंर वन ऑनलाइन ब्रांड बन गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें