इस कटौती के साथ ही वेतनभोगी ग्राहक सबसे कम दर पर आवास ऋण ले सकेंगे। उसने वेतनभोगियों में महिलाओं के लिए ब्याज की नई दर 8.35 प्रतिशत और अन्य के लिए 8.40 प्रतिशत रखी है। दोनों के लिए 0.30 प्रतिशत की कटौती की गई है। स्वरोजगार करने वालों में महिलाओं के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत और अन्य के लिए 8.55 प्रतिशत रखा गया है।
बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने कहा कि आईसीआईसीआई सरकार के 2022 तक सबके लिए किफायती घर के लक्ष्य को सार्थक करने में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के मद्देनजर हमने किफायती मकानों के लिए आवास ऋण पर ब्याज दर घटाई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं। (वार्ता)