पिछले हफ्ते बैंक ने अपनी अनुषंगी साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड में भी 3.96 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,250 करोड़ रुपए में बेची थी। बैंक ने 9 मई को अपने 2019-20 के वित्तीय परिणामों की घोषणा करते वक्त कहा था कि वह अपने बही-खातों को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत रहेगा।
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में 10 रुपए अंकित मूल्य के 2,15,00,000 शेयर बेचने की मंजूरी दे दी। 31 मार्च 2020 को यह कंपनी में 1.5 प्रतिशत की शेयर पूंजी के बराबर है। इस बिक्री के बाद कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी करीब 51.4 प्रतिशत रह जाएगी। (भाषा)