चीन से ज्यादा रहेगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (20:53 IST)
वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मानना है कि 2016 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर चीन समेत अन्य प्रमुख उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं से अधिक रहेगी।
 
संगठन ने अगले साल भारत की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जबकि इस दौरान चीन की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहना अपेक्षित है। आईएमएफ ने यहां जारी नवीनतम विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट (अपडेट) में यह अनुमान लगाया है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, 'भारत की वृद्धि दर अन्य प्रमुख उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं की दरों से अधिक रहने का अनुमान है।'
 
इसमें कहा गया है कि भारत की वृद्धि दर इस साल तथा पिछले साल के 7.3 प्रतिशत से मजबूत होकर अगले साल 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। हाल ही के नीतिगत सुधारों, निवेश में सुधार तथा जिंस कीमतों में नरमी आदि का फायदा वृद्धि दर को होगा।
 
वहीं दूसरी ओर चीन में वृद्धि दर इस साल घटकर 6.8 प्रतिशत तथा 2016 में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें