अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही बड़ी बात, पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का क्या पड़ेगा असर

मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (19:05 IST)
नई दिल्ली। आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर घटाए गए उत्पाद शुल्क और अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा ईंधन पर घटाए गए वैट से देश के आम लोगों की क्रय शक्ति में बढ़ोतरी होगी। यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर साबित होगा क्योंकि इसके बदले में अतिरिक्त खपत के लिए और जगह बनेगी।
 
आरबीआई गवर्नर  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वार्षिक कार्यक्रम में बोल रहे थे। शक्तिकांत ने कहा कि कहा कि इस बात के ठोस संकेत मिले हैं कि त्योहारी सीजन के कारण खपत की मांग में जोरदार वापसी देखने को मिल रही है। 
 
इससे फर्मों को अनुकूल वित्तीय स्थितियों के बीच क्षमता का विस्तार करने के साथ रोजगार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी