भारतीय बाजार में 40 फीसदी चीनी स्मार्टफोन

बुधवार, 4 जनवरी 2017 (19:27 IST)
बीजिंग। भारत में पिछले साल चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनियों ने कुल बाजार की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है। गौरतलब है कि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है।
चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली ने वैश्विक शोध कंपनी इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन के हवाले से लिखा है कि पिछले साल तीसरी तिमाही में सैमसंग के बाद सबसे ज्यादा बिक्री लेनोवो के फोन की रही।
 
सर्वेक्षण भारत के 30 प्रमुख शहरों में कराया गया। इसके अनुसार बाजार में 10.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शियोमी तीसरे स्थान पर रही है।
 
कुल मिलाकर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले साल चीनी मोबाइल कंपनियों ने 40 प्रतिशत हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें