मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर की समाप्ति के बाद देश में अब शादी ब्याह का दौर शुरू हो चुका है। भले ही शादियां फरवरी 2020 से पहले की तरह भव्य ना हो लेकिन फिर भी हर व्यक्ति अपनी आर्थिक सेहत के अनुसार, इसमें सोना खरीदना चाहता है। ऐसे में इस समय बाजार में सोने की मांग भी बढ़ी है।
28 मार्च को सोना 43990 रुपए था। जो 1 जून तक बढ़कर सोना 47900 हो गया। इसके बाद भी सोने में तेजी जारी रही और यह 6 जून को 49310 रुपए पहुंच गया। इसके बाद सोने के भाव में गिरावट दिखाई दी। पिछले 13 दिनों में इसके भाव 1410 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर चुके हैं। कमोडिटी बाजार में 18 जून को यह 47410 रुपए पर बंद हुआ।
गुड रिटर्न्स डॉट कॉम के मुताबिक, शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,410 रुपए पर आ गई। पिछले साल अगस्त में सोने का भाव 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर गया था। फिलहाल सोना अपने उच्चतम स्तर से 9,000 रुपए तक सस्ता हो चुका है।
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 45,150 रुपए पर आ गया। मुंबई में 10 ग्राम गोल्ड के रेट 47,350 रुपए हैं। कोलकाता में 47,180 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
उन्होंने कहा कि पहले सराफा बाजार में 100-50 रुपए की तेजी मंदी भी मायने रखती थी पर अब हजारों रुपए का उतार चढ़ाव भी सामान्य है। लगनसरा, मानसून जैसे स्थानीय फैकटर्स से ज्यादा अतंरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही उठापटक का बाजार पर ज्यादा असर पड़ता है।