प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1500 रुपए वाले जियो के इस फोन के लिए बुकिंग के समय मात्र 500 रुपए देना होंगे, जबकि शेष 1000 रुपए डिलेवरी के समय चुकाना होंगे। हालांकि 1500 रुपए की यह राशि भी तीन साल बाद वापसी योग्य रहेगी। उल्लेखनीय है कि इस 1500 रुपए के इस मोबाइल फोन की घोषणा 21 जुलाई 2017 को रिलायंस की एजीएम में की गई थी।
उपभोक्ताओं को यह फोन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर दिया जाएगा। जियो के इस फोन में बहुत ही कम कीमत में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। कंपनी 153 रुपए के मूल्य पर असीमित कॉल और डाटा उपलब्ध कराएगी। इस डिवाइस पर 53 रुपए का साप्ताहिक प्लान और 23 रुपए का दो दिवसीय प्लान भी उपलब्ध रहेगा।
जियो फोन में सभी जियो ऐप- जियो म्यूज़िक, जियो सिनेमा भी मिलेंगे। इसके अलावा फोन के प्रीपेड प्लान में इन ऐप के एक्सेस के लिए ढेरों ऑफर हैं, यानी आप एक फ़ीचर फोन में भी स्ट्रीमिंग सर्विस का मजा ले पाएंगे। इसके अलावा फोन दूसरे ऐप जैसे फेसबुक भी सपोर्ट करता है। जियो फोन 22 भारतीय भाषाओं और वॉयस कमांड सपोर्ट करता है। आप वॉयस कमांड के जरिए मैसेज, कॉल, सर्च कर सकते हैं।