Gold Silver Prices: चांदी में आया 3000 रुपए से ज्यादा का उछाल, सोना भी हुआ महंगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 28 मई 2024 (19:42 IST)
Gold Silver Prices: मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में मंगलवार को चांदी (Silver) की कीमत 3,100 रुपए के उछाल के साथ 95,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि सोना (Gold) 130 रुपए मजबूत हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार लगातार दूसरे दिन चांदी में मजबूती आई। इसकी कीमत 3,100 रुपए के उछाल के साथ करीब 2 सप्ताह के उच्च स्तर 95,950 रुपए प्रति किग्रा हो गई।
 
सोमवार को चांदी 92,850 रुपए प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी। इस बीच सोना 130 रुपए मजबूत होकर 72,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,820 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,346 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 2 डॉलर अधिक है।

ALSO READ: Gold-Silver Price : सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम...
 
फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर की मदद से मंगलवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोना मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। उन्होंने कहा कि व्यापारी अब महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो इस बात पर प्रकाश डाल सकता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व कितनी जल्दी ब्याज दरों में कमी कर सकता है। इससे आगे सोने की कीमतों को दिशा मिलेगी। विदेशी बाजारों में चांदी भी बढ़कर 31.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

ALSO READ: 20 फीसदी महंगा हुआ सोना, 2024 के पहले 3 माह में क्यों बढ़ी मांग?
 
चांदी की कीमतें बढ़कर 31 डॉलर के पार : बाजार विशेषज्ञों के अनुसार चांदी की कीमतें बढ़कर 31 डॉलर के स्तर को पार कर गईं, जो नरमी के दौर के अंत का संकेत है। इस बीच एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोना 169 रुपए घटकर 71,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोने का सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध दिन के कारोबार में 71,762 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा जुलाई डिलीवरी वाला चांदी का अनुबंध भी 294 रुपए या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94,314 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी