Gold Silver Rate: सोना हुआ 500 रुपए मजबूत, चांदी के भाव बने रहे स्थिर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (19:03 IST)
Gold Silver Rate: मजबूत वैश्विक रुख और घरेलू मांग में तेजी के बीच स्थानीय नई दिल्ली सर्राफा (bullion market) बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 500 रुपए की बढ़त के साथ 72,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना (gold) 72,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार चांदी (silver) की कीमत 83,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही।

ALSO READ: Gold-Silver Price : सोना हुआ सस्‍ता, चांदी हुई महंगी, जानिए क्‍या हैं भाव...
 
सोना 72,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा : इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 500 रुपए मजबूत होकर 72,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी मांग को दिया।
 
विदेशी बाजार में सोना 1.30 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,502.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने में तेजी आई, क्योंकि सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग ने कीमती धातु की तेजी को समर्थन दिया।

ALSO READ: 3 दिन में 5000 रुपए सस्ता हुआ सोना, क्यों घटे दाम?
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस बात की चिंता थी कि ईरान इस सप्ताह की शुरुआत में इजराइल पर हमला कर सकता है जिससे सोने के सुरक्षित निवेश का प्रीमियम बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी गिरावट के साथ 27.81 डॉलर प्रति औंस पर रह गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी