दलहन का बफर स्टॉक बढ़ाएगी सरकार

सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (18:47 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने दलहन का बफर स्टॉक 8 लाख टन से बढ़ाकर 20 लाख टन करने का फैसला किया है। दलहन कीमतों पर अंकुश तथा किसानों को दालों की खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए घरेलू खरीद तथा आयात के जरिए दलहन का बफर स्टॉक बढ़ाया जाएगा।
केंद्र ने दलहन का बफर स्टॉक बाजार में हस्तक्षेप तथा दालों की आपूर्ति कम दरों पर करने के लिए बनाया है। देश के प्रमुख शहरों में दालों के खुदरा भावों में पिछले कुछ सप्ताह में उल्लेखनीय गिरावट आई है और फिलहाल ये भाव बड़े शहरों में 150-170 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रहे हैं। 
 
एक आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उपभोक्ता मामलों के विभाग के बफर स्टॉक को बढ़ाकर 20 लाख टन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बफर स्टॉक घरेलू 10 लाख टन की घरेलू खरीद और 10 लाख टन के आयात के जरिए बनाया जाएगा। इसके लिए धन विभाग की मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना से उपलब्ध कराया जाएगा। 
 
बयान में कहा गया है कि इससे दलहन कीमतों में स्थिरता लाई जा सकेगी और घरेलू किसानों को दलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें