कंपनी ने कहा है कि उसकी अगले 2 साल में टू डोर खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करने की योजना है। एक्सट्रीम सुपर स्पोर्ट्स कार खंड में 2 दरवाजे वाली 2 सीटी की 1,10,000 यूरो से अधिक कीमत की कारें आती हैं। देश में इसका बाजार 70 इकाई का है। लम्बोर्गिनी का दावा है कि इस खंड में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वह बाजार में सबसे आगे है।