सीआईआई-टेकसाई की शोध रिपोर्ट के अनुसार बीते साल मोबाइल आधारित गेमिंग से राजस्व 26.58 करोड़ डॉलर रहा और 2017 में इसके 28.62 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि देश में मोबाइल गेमर्स की संख्या 2015 में 19.8 करोड़ थी जिसके 2020 तक बढ़कर 62.8 करोड़ और 2030 तक 1.16 अरब पर पहुंच जाने की उम्मीद है।