मोदी सरकार का चीन को एक और बड़ा झटका, एयरकंडीशनर के आयात पर प्रतिबंध
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (11:03 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए रेफ्रिजरेंट वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
व्यापार महानिदेशक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एयर कंडीशनर्स के साथ रेफ्रिजरेंट्स की आयात नीति को मुफ्त से प्रतिबंधित की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है।
माना जा रहा है सरकार ने यह कदम घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया है।
चीन और थाईलैंड मुख्य रुप से एयरकंडीशनर के सबसे बड़े आयातक है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दोनों देशों से भारत का 90 प्रतिशत तक सामान आयात होता है।
सरकार ने यह कदम घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी चीजों का इंपोर्ट बिल घटाने के लिए उठाया है। सरकार पहली ही टेलीविजन से लेकर रक्षा उपकरणों तक कई सामानों के इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगा चुकी है।