मुंबई। पेट्रोलियम और दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में डेढ़ अरब डॉलर अर्थात 9,423 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 7,533 करोड़ रुपए के मुनाफे की तुलना में 25.1 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज यहां तिमाही वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुए कहा कि रिटेल और दूरसंचार सेवा जियो के बेहतर प्रदर्शन करने से कंपनी का राजस्व और मुनाफा दोनों बढ़ा है।
उन्होंने बताया कि दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी ने कुल 1,09,905 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 84,189 करोड रुपए की तुलना में 30.5 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि जियो ने इस तिमाही में 504 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है जबकि दूसरी तिमाही में उसे 270.59 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इस अवधि में जियो ने कुल 6,880.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया जो दूसरी तिमाही के 6,148.73 करोड़ रुपए की तुलना में 11.90 फीसदी अधिक है।
अंबानी ने कहा कि वर्ष 1978 में रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी और यह उसकी 40वीं वर्षगांठ है। पेट्रोकेमिकल और डिजिटल सेवाओं के बेहतर प्रदर्शन के साथ ही रिटेल कारोबार ने भी राजस्व और मुनाफा बढ़ाने में मदद की है। (वार्ता)