पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव

शनिवार, 5 जून 2021 (08:11 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार को कोई बदलाव नहीं हुआ और ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर बने रहे। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपए और डीजल की 85.66 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही।

ALSO READ: 32 दिन में 18 बार बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए कितने बढ़े दाम...
 
गत 4 मई से अब तक 18 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 15 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.36 रुपए तथा डीजल 4.93 रुपए महंगा हो चुका है। 
अन्य शहरों में भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
मुंबई में पेट्रोल 100.98 रुपए और डीजल 92.99 रुपए प्रति लीटर बिका। कोलकाता में पेट्रोल 94.76 रुपए और डीजल 88.51 रुपए प्रति लीटर पर रहा। चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल 96.23 रुपए और 1 लीटर डीजल 90.38 रुपए का मिला।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद लेह, आंध्र प्रदेश के लगभग सभी जिलों तथा तेलंगाना के कुछ हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी