ओएनजीसी ने खरीदी रूसी तेल परियोजना में हिस्सेदारी

शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (09:59 IST)
नई दिल्ली। ओएनजीसी ने रूस की दूसरी सबसे बड़ी तेल परियोजना में रोजनेफ्ट से 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। ओएनजीसी ने वेंकोर तेल परियोजना में यह 15 फीसदी हिस्सेदारी 1.35 अरब डालर में खरीदी है।
 
सूत्रों ने बताया कि तेल उत्खनन कंपनी ओएनजीसी की विदेश इकाई ओएनजीसी विदेश ने वेंकोर तेल परियोजना में 15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए मास्को में समझौते पर हस्ताक्षर किए।
 
इस 15 फीसदी हिस्सेदारी से ओवीएल को एक साल में करीब 35 लाख टन तेल मिलेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें