पेटीएम ने दुकानदारों को दी यह नई सुविधा

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (15:48 IST)
नई दिल्ली। भुगतान प्लेटफार्म पेटीएम ने कहा कि उसके क्यूआर कोड से अब दुकानदारों को सीधे उनके बैंक खातों में ग्राहकों से भुगतान लेने की सुविधा होगी। इस पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। इसके अलावा कंपनी की योजना ऑफलाइन दुकानदारों के बीच पेटीएम क्यूआर का विस्तार और स्वीकार्यता को प्रशिक्षण और जागरूकता के लिए 2018 में 500 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है।
 
पेटीएम ने बयान में कहा कि पेटीएम क्यूआर से अब ऑफलाइन दुकानदार सीधे अपने खातों में कितना भी भुगतान सीधे ले सकते हैं। इसके लिए उन पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। क्विक रेस्पांस (क्यूआर) कोड एक मशीन के जरिए पढ़ा जा सकने वाला ऑप्टिकल लेबल है। इसमें उस उत्पाद या सामान के बारे में सूचना होती है जिससे यह जुड़ा होता है। उपभोक्ता अपने इसे स्कैन कर अपने पसंद के भुगतान के तरीके मसलन पेटीएम, यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए दुकानदारों को भुगतान कर सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी