मकर संक्रांति पर महंगाई का झटका, पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी

Webdunia
सोमवार, 14 जनवरी 2019 (10:21 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। चार बड़े महानगरों में पेट्रोल के दाम औसतन 38 से 40 पैसे तथा डीजल के 44 से 53 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए।


राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 38 पैसे बढ़कर 70.13 रुपए और डीजल का 49 पैसे की छलांग लगाकर  64.18 रुपए प्रति लीटर हो गया। दोनों ईंधन के दाम 23 दिसंबर के बाद अपने उच्च स्तर पर हैं। पांच दिन के दौरान पेट्रोल 1.63 रुपए और डीजल 1.94 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 75.77 रुपए और डीजल 67.18 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमशः 72.24 और 65.95 रुपए तथा चेन्नई में 72.79 और 67.78 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए।

दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमशः 70.13 और 71.10 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम क्रमशः 63.65 और 64.20 रुपए प्रति लीटर हो गए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख