15 दिन स्थिर रहने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को इनमें कटौती की थी। दिल्ली में उस दिन पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 90.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत भी 14 पैसे घटकर 80.73 रुपए प्रति लीटर पर आ गई। इससे पहले लगातार 15 दिन तक दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था।