पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दसवें दिन वृद्धि

Webdunia
मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (11:58 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीज़ल के दामों में दसवें दिन भी वृद्धि हुई। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे और डीज़ल 19 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79 रुपए 31 पैसे का और डीज़ल प्रति लीटर 71.34 रुपए का मिल रहा है। 
 
 
पिछले करीब एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल 3 रुपये 16 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल क़रीब 3 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 86.72 रुपए का मिल रहा है, जबकि डीजल का दाम 75.74 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 82.41 और डीजल 75.39 रुपए प्रति लीटर है। कोलकता की बात करें तो पेट्रोल 82.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 74.19 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
 
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट को भी एक कारण बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक आने वाले दिनों में तेल की कीमतें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं।
 
बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल करीब चार डॉलर महंगा हो गया था। हालांकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार जंग गहराने की आशंका से वैश्विक बाजार में शुक्रवार कच्चे तेल की तेजी थम गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख