पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, भड़केगी महंगाई...

मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (11:11 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। डीजल में 15 पैसे और पेट्रोल में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
 
 
दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 78.05 रुपए प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 69.61 रुपए प्रतिलीटर पर पहुंच गई है। कल डीजल 69.46 रुपए प्रतिलीटर और पेट्रोल 77.91 रुपए प्रतिलीटर था। डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। डीजल के दामों में बढ़ोतरी से सीधा असर महंगाई पर पड़ता है।
 
माल ढुलाई, पब्लिक ढुलाई पर डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का असर होता है। अगर डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी तो महंगाई भी बढ़ेगी। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह कि पेट्रोल और डीजल के बीच कीमतों का अंतर बहुत कम हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 85 रुपए के पार हो चुका है और डीजल दिल्ली में 70 के पार जाने को आतुर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी