देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन की कीमत चारों बड़े महानगरों में सर्वाधिक हैं। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 86.72 रुपए और डीजल 75.74 रुपए प्रति लीटर हो गया। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 82.41 रुपए और 82.22 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। कोलकाता में डीजल का दाम 75.19 रुपए और चेन्नई में 75.39 रुपए प्रति लीटर है।
इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को लेकर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि वह दिन दूर नहीं है, जब देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जाएगी। नायडू ने कहा कि पेट्रोल की कीमत ही नहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी जल्द ही 100 रुपए के स्तर को छू लेगा।