पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि

बुधवार, 31 अगस्त 2016 (20:23 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेज बढ़ोतरी के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम 3.38 रुपए तथा डीजल के 2.67 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए। बढ़ी हुई दरें मध्यरात्रि से लागू होंगी।
 देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल ने बताया कि आज मध्यरात्रि से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 60.09 रुपए की जगह 63.47 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। डीजल के दाम 50.27 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 52.94 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं।  उसने कहा कि 31 अगस्त को समाप्त हो रहे पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत 13 प्रतिशत बढ़ी है जिसके कारण घरेलू बाजार में दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था। 

पेट्रोल-डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी ढाई महीने बाद की गई है। आखिरी बार 16 जून को पेट्रोल पांच पैसे तथा डीजल 1.26 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया था। इसके बाद लगातार चार बार में पेट्रोल 5.56 रुपए तथा डीजल 4.92 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

1 जुलाई को पेट्रोल तथा डीजल क्रमश: 89 पैसे तथा 49 पैसे, 16 जुलाई को 2.25 रुपए तथा 42 पैसे, 1 अगस्त को 1.42 रुपए तथा 2.01 रुपए और 16 अगस्त को एक रुपया तथा दो रुपए सस्ता किया गया था। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल तथा डीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में) इस प्रकार होगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें