नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत में 1. 39 रुपए और डीजल की कीमत में 1.04 रुपए प्रति लीटर शनिवार रात बढ़ोतरी हो गई। इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि यह बढ़ोतरी आज आधी रात से लागू होगी। आईओसी ने यह भी कहा है कि इसका इरादा जल्द ही पायलट आधार पर उदयपुर, जमशेदपुर, पोंडीचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजना बदलाव की शुरुआत करने की है।