सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां नियमित अंतराल पर विमान ईंधन और घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) कीमतों में बदलाव कर रही थीं, लेकिन 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों को लेकर भारी उथल-पुथल होना रही।
डीजल की कीमत मुंबई में 58 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 68.79 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 55 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 66.17 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 68.22 रुपए से बढ़कर 68.74 रुपए प्रति लीटर हो गई। (भाषा)