नई दिल्ली। अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट के पाए जाने के साथ ही भारत और अमेरिका सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के अपने रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने की घोषणा के दबाव में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सप्ताह के करीब 11 फीसदी की बड़ी गिरावट से उबरते हुए सोमवार को कच्चे तेल में उबाल आ गया लेकिन घरेलू स्तर पर आज सोमवार को लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं।
इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपए तथा 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आई थी। घरेलू बाजार में 24वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर पर टिके रहे। देश के 4 बड़े महानगरों में आज दिल्ली में पेट्रोल 103.97 व डीजल 86.67, मुंबई में पेट्रोल 109.98 व डीजल 94.14, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 व डीजल 91.43 तथा कोलकाता में पेट्रोल 104.67 तथा डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहे।