नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई। इसके बाद मुंबई में पेट्रोल 104 रुपए, चेन्नई में 99 रुपए और दिल्ली में 98 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया। डीजल भी मुंबई में 96 रुपए प्रति लीटर से ऊपर चला गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है। श्रीगंगानगर समेत कई शहरों में तो डीजल की कीमतें भी 3 अंकों में पहुंच गई।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का मूल्य 35-35 पैसे बढ़ा। इस वृद्धि के बाद यहां पेट्रोल 98.11 रुपए और डीजल 88.65 रुपए प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।