स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान के 3 शहरों में डीजल 100 रुपए पार

शुक्रवार, 25 जून 2021 (07:31 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर अपरिवर्तित रहे। इससे पहले गुरुवार को कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान और मध्यप्रदेश में हैं।
 
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 108.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.101.28 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान के 3 शहरों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में डीजल 100 रुपए पार हो चुका है। मध्यप्रदेश के अनुपपुर में पेट्रोल 108.56 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। यहां डीजल भी 100 रुपए के करीब पहुंच चुका है।
 
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.76 रुपए और डीजल की कीमत 88.30 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रही। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.53 रुपए और डीजल की कीमत 3.15 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था।
 
देश के दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 103.89 रुपए का और एक लीटर डीजल 95.79 रुपए का बिका। चेन्नई में पेट्रोल 98.88 रुपए और डीजल 92.89 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। कोलकाता में पेट्रोल 97.63 रुपए और डीजल 91.15 रुपए प्रति लीटर के भाव पर टिका रहा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी