जनता को झटका! पेट्रोल और डीजल महंगा

शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (19:29 IST)
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1 रुपए 34 पैसे और डीजल की कीमत 2  रुपए 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। नए दाम शनिवार रात मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगे और इसमें कर अतिरिक्त होगा।

सरकारी क्षेत्र की तेल वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने देर शाम यहां एक बयान में बताया कि संशोधित दरों के अनुसार पेट्रोल के दाम दिल्ली में 66.45 रुपए, कोलकाता में 69.08 रुपए, मुंबई में 72.83 रुपए और चेन्नई में 65.96 रुपए होंगे। 
 
डीजल की कीमत दिल्ली में 55.38 रुपए, कोलकाता में 57.64 रुपए, मुंबई में 61.05 रुपए और चेन्नई में 65.96 रुपए होगी। इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में 4 अक्टूबर को भी वृद्धि की गई थी।  इससे पहले 5 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़ाए गए थे जबकि डीजल के दाम में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।

यह वृद्धि डीलरों को कमीशन में बढ़ोतरी के बाद की गई। इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य स्तर तथा रुपया-डॉलर विनिमय दर को देखते हुए पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा था। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें