दिल्ली में पेट्रोल पहली बार हुआ 83 रुपए प्रति लीटर, डीजल में भी 12 पैसे बढ़े
गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (12:34 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के दाम पहली बार 83 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार के ठहराव के बाद गुरुवार को एक बार फिर देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए।
इससे दोनों ईंधनों के दाम रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। चार प्रमुख महानगरों- दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की 12 से 13 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई गई।
दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर आज 83 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। डीजल के दाम 12 पैसे बढ़कर 74.24 रुपए प्रति लीटर पर रहे। देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 13-13 पैसे बढ़कर क्रमश: 90.35 रुपए और 78.82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए।
पेट्रोल की कीमत कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे बढ़कर क्रमश: 84.82 रुपए और 86.28 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। डीजल कोलकाता में 12 पैसे महंगा होकर 76.09 रुपए और चेन्नई में 13 पैसे महंगा होकर 78.49 रुपए प्रति लीटर बिका।