बैंक के फंसे कर्ज की वसूली का काम संभालने वाले विभाग एसएएसटीआरए ने कुल 21 खातों की बिक्री की पेशकश की है। इन पर कुल 1320.19 करोड़ रुपए का कर्ज है। पीएनबी ने अधिसूचना में कहा, हम इन एनपीए खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी), बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को बेचना चाहते हैं।
जिन खातों को बिक्री के लिए रखा जाएगा, उनमें मोजर बेयर सोलर (233.06 करोड़ रुपए), डिवाइन एलॉय एंड पावर कंपनी (200.87 करोड़ रुपए) डिवाइन विद्युत (132.66 करोड़) चिंचोली शुगर एंड बायो इंडस्ट्रीज (114.42 करोड़) अर्शिया नॉर्दन एफटीडब्ल्यूजेड (96.70 करोड़), बिरला सूर्या (73.58 करोड़) समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं।