मुंबई में शनिवार को दोनों ईंधन के दाम क्रमशः 84.49 रुपए और 77.06 रुपए प्रति लीटर रह गए। दो अन्य बड़े महानगरों कोलकाता में पेट्रोल के दाम 80.89 रुपए और चेन्नई में 82.06 रुपए प्रति लीटर रहे। डीजल की कीमत क्रमशः 75.39 रुपए और 77.73 रुपए प्रति लीटर रह गई। राजधानी से सटे नोएडा में दोनों ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम रहने से वहां दिल्ली की तुलना में दाम कम हैं। यहां पेट्रोल 77.14 रुपए और डीजल 71.80 रुपए प्रति लीटर है।