त्योहारों पर आई अच्छी खबर, फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (16:15 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 35 पैसे सस्ता हुआ। तेल विपणन कंपनियों ने देश के अन्य शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों में कटौती की है। पेट्रोल के दाम लगातार 10वें दिन और डीजल के लगातार तीसरे दिन घटाए गए हैं।


देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 40 पैसे सस्ता होकर 80.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे सस्ता होकर 74.38 रुपए प्रति लीटर रह गया। वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 40 पैसे घटकर 85.93 रुपए और डीजल की 37 पैसे घटकर 77.96 रुपए प्रति लीटर रही।

कोलकाता में पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 35 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 82.31 रुपए और 76.23 रुपए प्रति लीटर बिका। चेन्नई में पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता हुआ और इनकी कीमत शनिवार को क्रमश: 83.60 रुपए और 78.64 रुपए प्रति लीटर रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी