राजेश गोपीनाथन बने टीसीएस के प्रबंध निदेशक और सीईओ

गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (22:44 IST)
मुंबई। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने राजेश गोपीनाथन को अपना नया प्रबंध निदेशक और और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
 
कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह एन. चंद्रशेखरन का स्थान लेंगे जिन्हें टाटा समूह की धारक कंपनी टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया है। गोपीनाथन का कार्यकाल 21 फरवरी 2017 से शुरू होगा।

भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद से प्रबंध में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाले गोपीनाथ टीसीएस के साथ 2001 से जुड़े हैं। उन्हें फरवरी 2013 में कंपनी का मुख्य वित्त अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने आरईसी त्रिचुरापल्ली (अब एनआईटी त्रिचुरापल्ली) से 1994 में इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी।
 
टीसीएस फाइनेंशियल सॉल्युशंस के अध्यक्ष एन. गणपति सुब्रहमण्यम को टीसीएस कंपनी का अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी बनाया गया है। वह कंपनी के निदेशक मंडल में भी रहेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें