Reliance AGM : रिलायंस की सालाना बैठक सोमवार को, अंबानी कर सकते हैं ये बड़े ऐलान

Webdunia
रविवार, 28 अगस्त 2022 (18:20 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) सोमवार को होने जा रही अपनी वार्षिक आमसभा की बैठक (AGM) का प्रसारण वर्चुअल रियलिटी मंच के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया मंचों पर भी करेगी। सूत्रों ने बताया कि रिलायंस समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी सोमवार को होने वाली 45वीं सालाना आमसभा में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे। इस आमसभा का विभिन्न मंचों पर प्रसारण करने का फैसला लोगों को डिजिटल तरीके से जोड़ने का एक प्रयास माना जा रहा है।
 
एजीएम में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इस वर्ष रिलायंस की एजीएम में निवेशक जियो द्वारा 5जी की लॉन्चिंग और टेलीकॉम व रिटेल की अलग कंपनी के रूप में मार्केट की लिस्टिंग को रिलायंस की योजना को लेकर निगाह बनाए हुए है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है जो अपनी आमसभा का वर्चुअल रियलिटी मंच के अलावा सोशल मीडिया मंचों पर जीवंत प्रसारण करने जा रही है। इस बैठक का आधिकारिक जियोमीट प्रसारण भी किया जाएगा। खबरों के मुताबिक 2 बजे से यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर आमसभा से संबंधित ब्योरा देखा जा सकेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख