रिलायंस का वार्षिक मुनाफा 29 हजार करोड़ से ज्यादा

सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (18:47 IST)
मुंबई। रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल कारोबार के गति पकड़ने से 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा 11.54 प्रतिशत बढ़कर 8 हजार 53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, गया जबकि उसका वार्षिक मुनाफा रिकॉर्ड 29,901 करोड़ रुपए रहा। 
 
कंपनी ने सोमवार को यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि तिमाही के दौरान समग्र आधार उसका कुल राजस्व 94 हजार 825 करोड़ रुपए रहा जो वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के 65 हजार 950 करोड़ रुपए के राजस्व से 43.78 करोड़ रुपए ज्यादा है। अच्छे परिणाम को देखते हुए निदेशक मंडल ने 110 प्रतिशल लाभांश की भी मंजूरी दी है। शेयरधारकों को 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 11 रुपए का लाभांश मिलेगा।

तिमाही के दौरान रिफाइनिंग कारोबार से कंपनी को प्राप्त राजस्व 48 हजार 063 करोड़ रुपए से बढ़कर 72 हजार 045 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पेट्रोकेमिकल कारोबार से मिलने वाला राजस्व भी 20 हजार 942 करोड़ रुपए से बढ़कर 26 हजार 854 करोड़ रुपए हो गया।
 
आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल परिसंपत्ति 5 लाख 98 हजार 997 करोड़ रुपए से बढ़कर 7 लाख 6 हजार 802 करोड़ रुपए और कुल देनदारी 3 लाख 64 हजार 85 करोड़ रुपए से बढ़कर 4 लाख 40 हजार 176 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। कंपनी का निर्यात 25.2 प्रतिशत बढ़कर 38 हजार 718 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 
 
कंपनी ने बताया कि गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनियों में कच्चा माल की लागत तथा अन्य व्यय बढ़ने से उसका कुल व्यय 49.19 प्रतिशत बढ़कर 84 हजार 566 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में उसकी कुल लागत 56 हजार 680 करोड़ रुपए रही थी। इस दौरान कच्चे माल की लागत 29 हजार 65 करोड़ रुपए से बढ़कर 47 हजार 710 करोड़ रुपए हो गई। 
 
कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान रिलायंस टीम ने उपभोक्ता तथा ऊर्जा एवं मटिरियल्स कारोबार में भविष्य के विकास के लिए मंच का स्वरूप तैयार किया है। परिचालन के संदर्भ में हम नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। कंपनी ने 18.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब तक सर्वाधिक वार्षिक लाभ कमाया है। रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल कारोबार ने लाभ के रिकॉर्ड स्तर को हासिल किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें