रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 11.5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा

सोमवार, 6 जुलाई 2020 (13:51 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का कुल बाजार पूंजीकरण सोमवार को 11.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। कंपनी के शेयरों का दाम बढ़ने से बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है।
 
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के संवेदी सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले आरआईएल का शेयर कारोबार के दौरान 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.10 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी इसका शेयर मूल्य 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.50 रुपए के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।
 
सोमवार को प्रात: के कारोबार में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 26,150.05 करोड़ रुपए बढ़कर 11,59,318.60 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
 
देश की सबसे बड़ी कंपनी का बाजार पूंजीकरण पिछले महीने पहली बार 11 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े का पार कर गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी